Thursday 28 June 2012

बरसात में कैसे करें रेनकोट का चुनाव How to choose raincoat -Cheerfull latest Raincoat designs/


बरसात में रेनकोट का होना बहुत ही ज़रूरी है कई  बार  छाता आपकी ज़रूरत को पूरा नहीं कर पाता और एसे समय  सबसे पहले जरुरत   महसूस होती है की किस तरह का रेनकोट ख़रीदा जाए .अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से आप रेनकोट का चुनाव कर सकते हैं.
सामान्य तौर पर रेनकोट का मटेरिअल  तीन तरह का होता है  इनमे से आप किसी भी तरह का रेनकोट पसंद कर सकते हैं 
१. water Resistant/ Breathable fabric   : इस तरह के रेनकोट पानी से तो बचाते ही है साथ ही साथ   Breathable factor पसीने को आने से भी रोकता है .इस तरह के रेनकोट में इक बड़ी समस्या ये है की ये सामान्य बरसात वाले क्षेत्रों में ही ज्याद उपयोगी  है ,अत्यधिक वर्षा वाले स्थान पर इनका उपयोग  सही नहीं  क्यूंकि ये पानी को अपने पर से बहा देते हैं पर वाटर प्रूफ नहीं होते 

२.  Water proof and Breathable : इस तरह के रेनकोट तेज और अधिक वर्षा वाले स्थानों में भी आपको पानी से बचा सकते हैं.ये वज़न में भारी और  स्थान घेरते है तथा  दाम में कुछ महंगे होते हैं पर ये हर तरह की वर्षा के लिए सही चुनाव है  इसे वर्षा ,बर्फ़बारी ,आदि में पहना जा सकता है .

३.  Ultralight waterproof breathable fabric : इस तरह के रेनकोट एसे स्थानों और परिस्थितियों के लिए सही होते है जब वजन और इन्हें रखने के लिए उपलब्ध जगह का प्रबाह अधिक मतलब जब यात्रा के दौरान इनका प्रयोग ठीक होता है क्यूंकि ये कम स्थान घेरते हैं और कम वज़न के होते हैं . गर्म से लेकर सामान्य ठन्डे स्थान तक इनका प्रयोग बेहतर है .वेसे इस तरह के रेनकोट काफी महंगे होते है पर ये अत्यधिक वर्षा के समय भी उपयोगी है साथ ही कम वज़न  के कारन लम्बे समय तक पहने जा सकते हैं
रेनकोट कई तरह के होते हैं और आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमे से कोई भी रेनकोट चुन सकते हैं
•  Three quarter length
• Full length raincoats
• Trench coat
• Single breasted
• Double breasted
• Kagool
• Duffle coats
• Overcoats
• Quilted raincoats
• Cape
• Poncho

Latest design of raincoat For Year 2012



Some Latest Designs From Designers Bag

 Some raincoat designs from the fashion designer Maxjenny Forslund. Colorful, geometric raincoats gathered in a collection named Street Sculptures.


Eco friendly rain coat


Water Proof and Stylish Raincoat  

Some Popular Raincoat Brands

  • Kenneth Cole
  • Ann Taylor 
  • Armani 
  • Liz Claiborne
  • Marc Jacobs
  • Barbour
  • DKNY 
  • LL Bean Raincoats
  • Reebok
  • woodland

No comments:

Post a Comment